AUS v IND 2018-19 : मोहम्मद अज़हरुद्दीन के अनुसार एमएस धोनी ने अपने शांत स्वाभाव के चलते मेलबर्न मैच को आगे बढ़ाया

एमएस धोनी | Getty

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली द्विपक्षीय एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भारत का मार्गदर्शन करने के लिए एमएस धोनी की सराहना की हैं|

भारत ने एमएस धोनी और केदार जादव के अर्धशतकों की बदौलत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच जीतते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया|

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए उन्होंने कहा हैं कि, "मैंने हमेशा कहा है कि हमारे मुख्य बल्लेबाजों को पहले पांच नम्बर पर खेलना चाहिए| धोनी ने शुक्रवार को वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया| कोहली के विकेट के बाद, धोनी ने अपने को शांत रखा और खेल को आगे बढ़ाया| केदार जाधव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की| जहाँ तक ​​भारत के बल्लेबाजी क्रम का सवाल है, मुझे लगता है कि रिषभ पंत को विश्व  कप के लिए नंबर 6 पर रखा जाना चाहिए| भारत आने वाले दिनों में इस बल्लेबाजी क्रम के साथ और बेहतर खेलेगा| ऑस्ट्रेलिया में आने से पहले धोनी ने उस मैच का अभ्यास नहीं किया था और भविष्य के खेलों में भी उन्हें मौके मिलेंगे|"

वही पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी सीरीज़ में धोनी की तारीफ की और इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि, "जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है उससे मैं खुश हूँ| भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज जीतने वाली दूसरी टीम बन गई हैं| यह एक शानदार उपलब्धि है| धोनी मैन-ऑफ-सीरीज़ पुरस्कार पाने के लिए पूरी तरह से शानदार थे| यह मत भूलो कि वह विकेट लेते है और 50 ओवरों में ऐसा करते हैं और बाहर आकर बल्लेबाजी करते हैं, इसका पूरा श्रेय उनकी फिटनेस और भारतीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता को दिया जाना चाहिए|"

गावस्कर ने आगे कहा हैं कि यह महत्वपूर्ण हैं कि हमे ये नहीं भूलना चाहिए कि कैसे धोनी ने एडिलेड और मेलबर्न में रन-चेस के दौरान भारत को किसी भी गड़बड़ी से पीड़ित होने से बचाया हैं|

गावस्कर ने कहा हैं कि, "आपको साझेदारी की जरूरत है और ऐसा ही कुछ उन्हें दूसरे मैच में दिनेश कार्तिक से और तीसरे दिन केदार जाधव से मिली, लेकिन जिस तरह से उनमे गिरावट आई, उसके बाद जीत हमसे बहुत दूर हो जाती| अगर धोनी आउट हो जाते, तो भारत को संघर्ष करना पड़ता|"

 
 

By Pooja Soni - 19 Jan, 2019

    Share Via