तनवीर अहमद के अनुसार कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बोर्ड में काम करने का मौका मिले तो, वह शौचालय में भी काम कर लेंगे

तनवीर अहमद | Getty

पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने पूर्व क्रिकेटर्स पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का अवसर मिलता है, तो वे शौचालय में भी काम करने के लिए तैयार हो जायेंगे|

उन्होंने कहा हैं कि, ‘‘यह मेरी निजी राय है, लेकिन इसमें गलत भी क्या है| मेरा मानना है कि कुछ पूर्व खिलाड़ी बोर्ड में रोजगार के अवसर पाने के लिये इतने बेताब हैं कि वे शौचालय में भी काम करने के लिए तैयार हैं|"’

जीटीवी न्यूज चैनल पर जीटीवी स्पोर्ट्स शो पर दिए उनके इस बयान से दर्शकों और सोशल मीडिया फोलोअर्स ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति बताया हैं, जो अपने से बड़ों या साथियों का सम्मान नहीं करते हैं|

पिछले साल जब एशिया कप यूएई में आयोजित किया गया था, उस समय भी तनवीर को सोशल मीडिया पर दुनिया भर के प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने ये कहा था कि विराट कोहली टूर्नामेंट छोड़कर चले गए थे, हालांकि सभी जानते हैं कि भारतीय कप्तान को इस टूर्नामेंट से आराम दिया गया था, जहाँ भारत ने जीत हासिल की थी|

 
 

By Pooja Soni - 18 Jan, 2019

    Share Via