AUS v IND 2018-19 : विराट कोहली ने अपरिवर्तनशील फीडबैक के लिए कोच रवि शास्त्री को दिया श्रेय

विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री | Getty

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान  विराट कोहली के बीच का रिश्ता काफी अच्छा है|

मैदान पर लिए गए फैसले और बाहर दिए बयानों पर दोनों का ही एक मत देखने को मिलता हैं| कोहली अपनी सफलता में कोच शास्त्री का योगदान मानते हैं| एडिलेड में खेले गए वनडे में मिली जीत के बाद उन्होंने अपना काम आसान करने के लिए कोच रवि शास्त्री को इसके लिए धन्यवाद दिया हैं|

यहाँ तक कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले कोहली ने इस बात को भी को खारिज कर दिया था कि शास्त्री उनकी हाँ में हाँ मिलाते हैं| एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने कहा हैं कि, ‘‘उन्होंने इतनी कमेंट्री की है और खेल को इतना देखा या खेला है कि मैच देखकर ही उन्हें पता चल जाता है कि यह किस दिशा में खेल जा रहा है|"

"लगातार कप्तानी में अपने व्यक्तित्व को ढालने के मामले में उनसे मिले फीडबैक से मुझे काफी मदद मिलती है| वह उन लोगो में से हैं, जिन्होंने कभी कप्तानी के अनुकूल ढालने के लिये मुझे बदलने की कोशिश नहीं की|"

कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपने दृष्टिकोण को शेयर करते हुए कहा हैं कि वह चाहते हैं कि उनका राष्ट्र खेल के सबसे लंबे प्रारूप में एक महाशक्ति हो| भारतीय कप्तान ने कहा हैं कि, "मैं इसे लक्ष्य नहीं कहूंगा, लेकिन मैं एक ऐसे विजन की बात करूँगा, जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में महाशक्ति बनने या आने वाले वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत मजबूत पक्ष हो|"
 
भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देते हुए इतिहास रच डाला था| यह जीत ऐतिहासिक थी, क्योंकि विराट कोहली से पहले किसी भी कप्तान ने ये कारनामा नहीं किया था| इस जीत के बाद ही कोच रवि शास्त्री ने इसे विश्व कप 1983 की जीत से भी बड़ा बताया था|

 
 

By Pooja Soni - 17 Jan, 2019

    Share Via