एक ही दिन में इन दो क्रिकेटेर्स की हुई हार्ट अटैक से मौत

मार्गो, गोवा में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान हुए पूर्व रणजी क्रिकेटर राजेश घोड़गे की हार्ट अटैक से मौत एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों में दो क्रिकेटेर्स की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई| गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर 46 वर्षीय राजेश घोडगे की रविवार को दोपहर को मडगांव शहर में एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान मैदान पर हार्ट अटैक आने की वजह से ही मौत हो गई|

ये मैच राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में खेला जा रहा था| इस टूर्नामेंट के आयोजक मडगांव क्रिकेट क्लब के सेक्रेटरी पूर्व भांबरे ने बताया कि, "राजेश घोडगे एमसीसी चैलेंजर्स की तरफ से एमसीसी ड्रैगन्स के विरुद्ध बल्लेबाजी कर रहे थे| वह 30 रन बनाकर क्रीज़ पर ही मौजूद थे और तभी अचानक मैदान पर गिड़ पड़े|"

भाम्ब्रे ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्याएं नहीं थी| घोडगे ने गोवा के लिए दो रणजी मैच भी खेले हैं और 1990 के दशक में कई एकदिवसीय मैचों में राज्य की तरफ से खेले भी हैं|  

दूसरी घटना नवी मुंबई के घनसाली की हैं, जहाँ 36 वर्षीय संदीप चंद्रकांत म्हात्रे की भी उसी दिन हार्ट अटैक से मौत हो गई| दरसल घनसाली गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान उनके सीने में दर्द उठा था| टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी करने के तुरंत बाद ही जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे, तो हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई|

 
 

By Pooja Soni - 15 Jan, 2019

    Share Via