सौरव गांगुली ने कहा हैं कि रोहित शर्मा पिछले 3 साल में शानदार क्रिकेटर बन गए हैं

रोहित शर्मा | Getty

भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच गवा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी इस हार में भी सुखियो में रही|

जब मेहमान टीम द्वारा दिए गए 289 रनो के लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया का शीर्ष क्रम विफल रहा, तब रोहित ने ही 129 गेंदों में 133 रनो की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को अच्छी स्तिथि में लाये थे| जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी उनकी इस शतकीय पारी से काफी प्रभावित हुए|

गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कॉलम में लिखा हैं कि, "भारत के 3 विकेट बहुत ही जल्दी गिर गए थे, लेकिन फिर भी 250 के पार पहुंचना काफी अच्छा रहा| रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली| वह बहुत ही आसाधारण से खिलाड़ी बन गए हैं, खासकर कि वह पिछले 3 साल में शानदार क्रिकेटर बन गए हैं| खासतौर से छोटे फॉर्मेट में| वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं| रोहित की पारी की सबसे खास बात यह रही हैं कि एक छोर पर विकेट गिर रहे थे, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा रहा हैं|"

गांगुली ने साथ ही वॉर्म अप मैच के बिना ही वनडे सीरीज में उतरने पर भारत के नुकसान के बारे में भी बात कही| उन्होंने कहा हैं कि, "रोहित के अलावा दूसरे क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, शिखर धवन बिना कोई वॉर्म अप मैच खेले ही वनडे अन्तर्राष्टीय सीरीज में खेलने उतरे हैं| इसलिए उनके इस मोड में आने में कुछ समय लगना समझ में आता है|"
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया हैं कि, "अभी वनडे सीरीज में 2 मैच ही बस बचे हैं| भारत इस स्थिति में कई बार पहुँचा हैं, जहाँ उन्होंने पिछड़ने के बावजूद सीरीज जीती है|" 

गांगुली ने साथ ही लिखा कि वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट के मुकाबले बेहतर टीम है| उन्होंने लिखा कि, "वह इस प्रारूप में बहुत ही अच्छी टीम नज़र आ रही हैं| वह मौजूदा समय में नवनिर्माण के दौरे से गुजर रहे हैं| लेकिन यह वनडे टीम टेस्ट के मुकाबके बहुत ही सुसज्जित और बेहतर टीम नज़र आ रही हैं| एक बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लौटने के बाद यह टीम काफी मजबूत हो जाएगी|"
   

 
 

By Pooja Soni - 15 Jan, 2019

    Share Via