सचिन तेंदुलकर ने स्पार्टन स्पोर्ट्स के साथ अपना अनुबंध किया समाप्त

सचिन तेंदुलकर

भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने करोड़ों रुपये का भुगतान नहीं होने की वजह से स्पार्टन स्पोर्ट्स के साथ अपना अनुबंध ख़त्म कर दिया है|

तेंदुलकर इस कंपनी में निवेशक और साथ ही सलाहकार बोर्ड के सदस्य थे| 45 वर्षीय  तेंदुलकर ने सिडनी स्थित इस कंपनी के साथ साल 2016 में करार किया था| भारतीय उद्योगपति कुणाल शर्मा इस कंपनी के सह-संस्थापक थे|

कंपनी ने तेंदुलकर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन सहित खेल के अन्य बड़े नामों के साथ भी अनुबंध किया था|

हाल ही में आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने इस खेल पोशाक और उपकरण बनाने वाली कंपनी को बेचने का आदेश दिया था, जिससे स्पार्टन स्पोर्ट्स के साथ खिलाड़ियों के शामिल होने पर असर पड़ सकता था|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों ने बताया हैं कि कंपनी के भुगतान करने में असफल होने की वजह से कुछ क्रिकेटरों को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा हैं|

सूत्रों ने बताया हैं कि, "यह भारत और अन्य एशियाई देशों में खेल सामान बनाने के व्यवसाय में कंपनी की प्रगति पर विराम लगा देगा| स्पार्टन के साथ अनुबंध तोड़ने वालों में वह (तेंदुलकर) पहला बड़ा नाम है, जबकि धोनी और मिशेल जानसन जैसे खिलाड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दे चुके हैं या कार्रवाई कर रहे हैं|"

स्पार्टन स्पोर्ट्स का करदाताओं पर 60 करोड़ रुपये बकाया है और यदि बिक्री की प्रक्रिया शुरू होती है तो खिलाड़ियों को काफी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है| पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इस कंपनी के साथ बल्ला प्रायोजन का अनुबंध किया था, लेकिन अपने करियर के अंतिम चरण में स्पार्टन के लोगो का इस्तेमाल करना बंद कर दिया हैं, जबकि जानसन ने इसके खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया हैं|

 
 

By Pooja Soni - 12 Jan, 2019

    Share Via