अनिरुद्ध चौधरी के अनुसार हार्दिक पांड्या अपनी विवादित टिप्पणियों की वजह से हो सकते हैं हनी ट्रैप का शिकार

अनिरुद्ध चौधरी

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की महिलाओं पर गंभीर टिप्पणियों ने उन्हें भारी संकट में डाल दिया है|

वह टॉक शो कॉफी विथ करण में केएल राहुल के साथ करण के साथ दिखाई दिए थे और इस जोड़ी को शायद ही पता होगा कि उनके इस व्यवहार को गंभीरता से लिया जाएगा| इसके अलावा, वे बीसीसीआई द्वारा अब निलंबित किये जाने की कगार पर आ गए हैं| हालाँकि, बोर्ड के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने यह कहते हुए अपनी चिंता व्यक्त की है कि पांड्या के इस व्यवहार की वजह से वह मैच फिक्सिंग माफिया का निशाना बन सकते हैं| मैच फिक्सिंग से जुड़े लोग उन्‍हें हनी ट्रैप के माध्‍यम से अपने जाल में फास सकते हैं|

पांड्या और टीम में उनके साथी खिलाड़ी राहुल को करण जोहर के चैट शो में महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिये निलंबन का भी सामना करना पड़ सकता है|

चौधरी ने सीओए सदस्य डायना एडुल्जी को भेजे गये ईमेल में लिखा हैं कि, "आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी खिलाड़ियों को सबसे पहली चेतावनी ‘हनी ट्रैप’ जैसी स्तिथियो से बचने के लिये देता हैं और कार्यक्रम में की गयी टिप्पणियों से लगता है कि ये खिलाड़ी ऐसी स्तिथि में फंस सकते हैं|"

अनिरुद्ध ने आगे लिखा हैं कि, “दोनों खिलाड़ियों को तत्‍काल प्रभाव के चलते सस्‍पेंड कर दिया जाना चाहिए और इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए| जांच के आधार पर अगर जरूरी हैं, तो दोनों पर बैन भी लगा देना चाहिए|

उन्होंने कहा  "हार्दिक और राहुल की जेंडर सेंसिटाइजेशन काउंसलिंग भी कराई जानी चाहिए| इस तरह की टिप्पणियों का बहुत अधिक असर पड़ सकता है| विश्व भर में मैच फिक्सिंग में शामिल संगठित माफिया ऐसे खिलाड़ियों को अपना निशाना बना सकता है| सीईओ को वीना गौड़ा द्वारा सलाह के साथ-साथ उन्हें सेंसिटाइजेशन प्रक्रिया में शामिल कर सकते हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 11 Jan, 2019

    Share Via