आंध्र प्रदेश की टीम ने मध्यप्रदेश को 35 रनो पर ही आल-आउट करते हुए टूर्नामेंट से किया बाहर

रणजी ट्रॉफी 2018 : मध्यप्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश | PTI

मध्यप्रदेश की टीम ने 7 मैचों में 24 अंक अपने नाम कर लिए थे और उन्हें रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की करने के लिए केवल 3 अंकों की जरूरत थी|

आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी लीग मैच खेला, जिसमे ऐसा लग रहा था कि मध्यप्रदेश की टीम क्वार्टरफाइनल में आसानी से अपनी जगह पक्की कर लेगी| लेकिन आंध्र ने शानदार प्रदर्शन करके मध्यप्रदेश को 35 रनो पर ही आल-आउट करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया हैं|

इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया| जहाँ उन्होंने आंध्र प्रदेश को उनकी पहली पारी में 132 रनो पर ही पर समेट दिया था| हालांकि, मध्यप्रदेश का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह अपनी पहली पारी में केवल 92 रनो पर ही ढेर हो गई थी| जिसमे आंध्र के गिरिनाथ रेड्डी ने ही 6 विकेट लिए थे|

इसके बाद करण शिंदे के नाबाद 101 रनो की बदौलत आंध्र ने अपनी दूसरी पारी में 301 रन बनाए और मध्यप्रदेश के सामने 343 रनो का लक्ष्य रखा था| आंध्र प्रदेश ने मेजबान टीम की हालत इस तरह ख़राब कर दी कि जब टीम का स्कोर 35 रन था तब ही उनके लगातार 6 विकेट गिर गए| मेजबान टीम का जब चौथा विकेट गिरा, उसके बाद उनके अगले चार बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल पाए थे, जबकि 3 विकेट तो केवी शशिकांत ने एक ही ओवर में ले लिए थे|

मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर यश दुबे रहे, जिन्होंने 16 रन बनाए थे और वह 9वें विकेट के रूप में मैदान से बाहर हुए थे| वही गौरव यादव बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं हो पाए थे|  

 
 

By Pooja Soni - 10 Jan, 2019

    Share Via