AUS v IND 2018-19 : कोच रवि शास्त्री के अनुसार स्पिनर कुलदीप यादव होंगे भारतीय विश्व कप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

टीम इंडिया | Getty

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है| उनका मानना हैं कि कलाई के स्पिनर कुलदीप का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप प्लेइंग इलेवन के लिए पहली पसंद बनाता है|

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप ने 5 विकेट लिए थे और इंडिया टुडे टीवी चैनल से बात करते हुए टीम इंडिया के कोच ने कलाई के इस स्पिनर की तारीफ करते हुए कहा हैं कि, "कुलदीप इससे विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं| वह शायद विश्व कप में खेलने वाली हर भारतीय अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है, क्योंकि उसे कलाई से स्पिन करने का फायदा होगा| हमें शायद अन्य दो अंगुली के स्पिनरों के बीच चुनने की जरूरत होगी, क्योंकि कलाई का यह स्पिनर अब प्राथमिकता वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं|"

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने भी टेस्ट सीरीज में कुल 350 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है| हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी वनडे सीरीज के लिए चुनी गयी टीम में शामिल नहीं किया गया है|

शास्त्री का कहना हैं कि पंत को मैच फिनिश करने की कला सीखने का विशेष काम दिया गया है जो विश्व कप के दौरान टीम के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण होगा| टीम इंडिया के कोच ने कहा हैं कि, ‘‘हमने उसे इसलिये वापस जाने को कहा हैं, क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहा है| और मुझे लगता है कि उसे दो हफ्तों के लिये ब्रेक देने की जरूरत है और फिर वह इंडिया ए टीम में शामिल होगा| उन्हें एक विशेष काम करने के लिए कहा गया है, जो मैचों को फिनिश करने की है और उसके बाद उसे टीम में शामिल किया जायेगा|"

शास्त्री ने आलोचकों की एक बार फिर से "पूरी तरह से उनकी बकबक" की आलोचना की हैं| उन्होंने कहा हैं कि, “क्या फर्क पड़ता हैं कि लोग क्या कहते हैं? स्कोरबोर्ड को देखें, परिणाम देखें और बाकी इतिहास है, तो आप इन बकबक से दूर रख सकते हैं| मैं हमेशा मानता था कि जो लोग दूर बैठ कर बकबक करते हैं, वे अल्पमत में होते हैं| आप उन लाखों प्रशंसकों को नहीं जानते जो इस भारतीय टीम के हैं, आप भीड़भाड़ वाली भीड़ से बाहर निकलते हैं|"
 

 
 

By Pooja Soni - 09 Jan, 2019

    Share Via