AUS v IND 2018-19 : ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने कुलदीप यादव और रिषभ पंत को बताया स्टार्स

कुलदीप यादव और रिषभ पंत | getty

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने कुलदीप यादव और रिषभ पंत के रूप में भविष्य में भारतीय क्रिकेट के दो अधिक क्षमता वाले स्टार खिलाड़ियों का चयन किया हैं|

सचिन ने ट्विटर पर टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए टीम के वरिष्ठ और जूनियर खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की हैं| जहाँ उन्होंने विशेष रूप से युवा खिलाडी यादव और पंत के प्रदर्शन की तारीफ की हैं और उन्हें भविष्य में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी बताया|
 
पंत ने सीरीज में न सिर्फ स्टंप्स के पीछे से ही बल्कि बल्ले से भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं| जिसके चलते वह सीरीज में 58.33 की औसत से 350 रनो के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जहाँ उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में शानदार 159 रनो की पारी खेलते हुए टीम इंडिया के 622 रनो के कुल स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया था|
 
इसी के साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेट-कीपर भी हैं| इसके अलावा उन्होंने सीरीज में कुल 20 कैच भी लपके हैं| वही कुलदीप ने केवल टेस्ट ही खेला हैं, लेकिन 5/99 के प्रभावशाली आंकड़ों के साथ अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे, जो कि उनके करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल हैं| इसी साथ ही वे इंग्लैंड के जॉनी वर्डले के इस कारनामे को करने के बाद दूसरे बाए हाथ के कलाई स्पिनर भी हैं|
 

 
 

By Pooja Soni - 07 Jan, 2019

    Share Via