श्रीलंकन ऑफ-स्पिनर मालिंदा पुष्पकुमारा ने एक पारी में 10 विकेट लेने का किया कारनामा

मालिंदा पुष्पकुमारा | Getty

श्रीलंकन ऑफ-स्पिनर मालिंदा पुष्पकुमारा तब सुर्खियों में छा गए, जब उन्होंने तूफानी गेंदबाज़ी करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कारनामा कर डाला|

जिसके बाद वे इस ख़ास उपलब्धि को हासिल करने वाले चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं| मालिंदा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संयुक्त रूप से 13वां श्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं| 31 वर्षीय इस बाएं हाथ के स्पिनर ने कोलंबो क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए साराकेंस स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ दूसरी पारी में 18.4 ओवर फेंकते हुए 37 रन देते हुए 10 विकेट अपने नाम किये थे|

उन्होंने एक छोर से लगातार गेंदबाजी करते हुए साराकेंस की पारी को 36.4 ओवरों में ही ढेर करते हुए टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया| इसके पहले उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 6 विकेट झटके थे| इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 110 रन देते हुए 16 विकेट अपने नाम किये थे|

वही साराकेंस के बाएं हाथ के स्पिनर चामिकारा इदिरीसिंघे भी इस मैच में इस ख़ास उपलब्धि को हासिल करने से चूक गए| उन्होंने कोलंबो क्रिकेट क्लब के शुरुआती 9 विकेट लिए लेकिन इसका 10वां विकेट उनके साथी गेंदबाज एशेन बंडारा ने ले लिया, जिससे वे इस उपलब्धि को हासिल करने से वंचित रह गया|

इसी के साथ ही पुष्पकुमारा ने इस मैच के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे कर लिए हैं| पुष्पकुमारा अब तक 123 मैचों में 19.19 की औसत से कुल 715 विकेट हासिल कर चुके हैं| उन्होंने 4 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व भी किया हैं|

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले पाकिस्तान के जुल्फिकार बाबर ने भी एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था| उन्होंने 2009-10 में कायदे-आजम ट्रॉफी में मुल्तान के लिए खेलते हुए  इस्लामाबाद की पहली पारी में यह कारनामा किया था|

टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो गेंदबाज इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले यह कारनामा कर पाए हैं| जिम लेकर ने 1956 में ओल्ड ट्रेफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 रनों के लिए 10 विकेट लिए थे| जिसके 43 साल बाद कुंबले ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 74 देते हुए 10 विकेट लेते हुए उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी|

 
 

By Pooja Soni - 07 Jan, 2019

    Share Via