AUS v IND 2018-19 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम | Getty

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी हैं, जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्ही की सरजमीं पर मात देते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर इतिहास रच डाला हैं|

सिडनी टेस्ट मैच को जैसे ही ड्रॉ करार किया गया, वैसे ही दुनिया भर से विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से ढेरो बधाई संदेश मिल रहे हैं| टीम इंडिया द्वारा 71 साल में पहली बार किए गए इस कारनाने की जमकर सराहना की जा रही हैं|  

देश के प्रथम नागरिक रामनाथ कोविंद ने सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद ही ट्विटर के माध्यम से टीम इंडिया को बधाई देते देते हुए भारतीय टीम की साहसी बल्लेबाजी, बेहतरीन गेंदबाजी और बेहतर टीम प्रयास को श्रेय देते हुए जीत को गौरवमयी उपलब्धि करार दिया हैं|

उनके अलावा टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बधाई ट्वीट में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए सीरीज में किए गए टीम के यादगार प्रदशर्न और बेहतरीन टीमवर्क का उल्लेख भी किया हैं| 

 
 

By Pooja Soni - 07 Jan, 2019

    Share Via