AUS v IND 2018-19 : सुनील गावस्कर ने रवि शास्त्री की विवादित टिप्पणियों पर ली उनकी चुटकी

सुनील गावस्कर | Getty

देर से ही सही लेकिन क्रिकेट की दुनिया को इस बात का एहसास हो गया हैं कि रवि शास्त्री अपने विवादों से भरे कमैंट्स देने के कौशल में निपूर्ण हो गए हैं|

कुछ महीने ही पहले शास्त्री को अपने कुछ विवादों से भरे कमैंट्स के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसमे उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज हारने के बाद कहा था कि ये टीम 15-20 सालो में दौरा करने वाली सबसे अच्छी टीम हैं| इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं कि उन्हें वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों से काफी गंभीर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था| 

और ऐसा लगता हैं कि जैसे शास्त्री ने अपनी इस गलतियों से कोई सीख नहीं ली हैं, क्योकि हाल ही में उन्होंने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान एक और विवादित बयान दिया था| शास्त्री और कप्तान विराट कोहली और अपने उस फैसले के लिए उस समय आलोचकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था, जब टीम इंडिया को पर्थ में दूसरे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया से 146 रनो से हार का सामना करना पड़ा था| इस मैच में भारत के चोटिल रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर उमेश यादव को चौथे टेस्ट गेंदबाज़ के रूप में टीम में शामिल करने के फैसले कि काफी आलोचना हुई थी, क्योकि यह साफ़ नज़र आ रहा था, कि पर्थ की पिच स्पिनर्स के लिए बहुत ही मददगार हैं|
 
और इस हार के बाद ये बात और भी सही साबित हो गई| महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जैसे लोगों ने टीम प्रबंधन की चयन नीति पर सवाल उठाए और कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच से अधिक जवाबदेही की मांग की थी| लेकिन चीज़े और भी तब बिगड़ गई, जब शास्त्री से उन आलोचकों की चुटकी लेने का प्रयास किया| जहाँ उन्होंने कहा था कि, "जब आप लाखों मील दूर बैठे होते हैं, तो बातें बनाना आसान होता है| वे काफी दूर बैठकर टिप्पणी कर रहे हैं और हम दक्षिणी गोलार्ध में मौजूदा हैं| हमें वो करना है जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो कि सामान्य सी बात है|"

जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने शास्त्री के इस बयान पर धूर्तपूर्ण चुटकी ली| रविवार को मुरली कार्तिक को आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए इस बारे में बात करते हुए कहा था कि कैसे पर्थ टेस्ट की हार ने टीम इंडिया की सीरीज जीत में मदद की|

जिसके जवाब में  गावस्कर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, "और कैसे ये वेक-उप कॉल आया ? क्योकि ये कॉल लाखों मील दूर से आया था| इन कॉल्स से ही कोलाहल हुआ, जिससे टीम इंडिया की मदद हुई|"
 

 
 

By Pooja Soni - 07 Jan, 2019

    Share Via