युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग सहित भारतीय क्रिकेटर्स ने दी कपिल देव को जन्मदिन की बधाई

कपिल देव ने १९८३ में भारत के लिए विश्व कप जीता था

कपिल देव, जिन्होंने 1983 में अपनी पहली विश्व कप जीत के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व किया था, 6 जनवरी को 60 वर्ष के हो गए हैं|

तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 434 विकेट लिए हैं और 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन भी बनाए हैं| हरियाणा के इस क्रिकेटर ने 225 एकदिवसीय मैचों में 3,783 रन बनाने के साथ ही 253 विकेट भी लिए हैं|

कपिल देव, जिन्होंने 15 साल से अधिक समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला हैं, इमरान खान, इयान बॉथम और रिचर्ड हेडली के साथ अपने दौर के महानतम ऑलराउंडरों में से एक के रूप में जाने जाते हैं|

कपिल के जन्मदिन के अवसर पर युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने  इस पूर्व भारतीय कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाये दी| इसके पहले जिस तरह से प्रशासक सदस्य डायना एडुल्जी ने भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में डब्ल्यूवी रमन की नियुक्ति को रोकने की कोशिश की थी, इस पर कपिल देव ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और इसकी कड़ी निंदा भी की थी| 

 

 

 
 

By Pooja Soni - 07 Jan, 2019

    Share Via