AUS v IND 2018-19 : देखिये - सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने किया कलाबाजियों का प्रदर्शन

रिषभ पंत | Getty

सिडनी में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने 622 रनो के विशाल स्कोर का पहाड़ खड़ा कर दिया हैं, जिसके पीछा करना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल सा लग रहा हैं|

इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने जहाँ अपनी खेल शैली से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो को काफी निराश किया, वहीं रिषभ पंत भी खेल के दूसरे दिन की शुरुआत में उनके साथ इस काम में शामिल हो गए थे और शतक बनाने की राह पर निकल पड़े थे| दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रनो की साझेदारी की, जिससे मेजबान टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से कम हो गया था और ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान निश्चिन्त पंत ने   अपनी कलाबाजियों का प्रदर्शन किया|  

पहले सत्र में, पंत और पुजारा के बीच साझेदारी जोरो-शोरो से हो रही थी और दर्शकों के लिए चीजें बहुत ही अच्छी तरह से चल रही थीं| बीच में एक छोटा सा ब्रेक आया, क्योकि खिलाड़ी चिलचिलाती गर्मी में खेल रहे थे| इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मैदान पर करतब करने का फैसला किया| उन्होंने अपने बल्लेबाजी पैड के साथ जमीन पर पूर्णता के साथ किक-अप का प्रदर्शन किया, जिसे देख सभी को हैरान रह गए| जीआईएफ

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर पर खेल के सभी फैंस के लिए इसकी एक जीआईएफ भी पोस्ट की हैं, जिसे यहाँ देखा भी जा सकता हैं-

 
 

By Pooja Soni - 04 Jan, 2019

    Share Via