अर्शदीप सिंह के अनुसार आईपीएल पंजाब रणजी टीम में जगह पाने के लिए एक शुरूआती प्रयास

अर्शदीप सिंह | Getty

पंजाब के अंडर -23 के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले हफ्ते कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ काफी कहर बरसाया था|

राजस्थान की दूसरी पारी में खार के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हैट्रिक सहित आठ विकेट लिए थे| पंजाब ने पारी और 208 रनों से इस मैच में जीत हासिल की थी| इस मुकाबले के बाद जब अर्शदीप अपने होटल में वापस गए थे और फिर उनके बिस्तर के आस-पास उनके साथियों की भीड़ सी लग गई और उसे बधाई देने लगे| जिसकी वजह ये थी, कि किंग्स इलेवन पंजाब ने जयपुर में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था|
 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 6 फुट 3 इंच के लम्बाई वाले गेंदबाज ने कहा कि, "मुंबई इंडियंस और केएक्सआईपी ने मुझे ट्रायल के लिए बुलाया था, लेकिन मैं इस सीजन में केवल पंजाब रणजी ट्रॉफी की तरफ ध्यान देना चाहता था| ईश्वर मुझे आईपीएल अनुबंध देने के लिए पर्याप्त थे|"

अर्शदीप ने कहा हैं कि, "कटोच शील्ड खेलना और आईपीएल में जाना सुनिश्चित नहीं था, मैं केवल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद कर रहा था| ईमानदारी से कहूँ तो, जब जयपुर में मेरे साथियों ने मुझे इसकी जानकरी दी थी, तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ था|" 

उनके पिता, पूर्व में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) दर्शन सिंह का कहना हैं कि, "अर्शदीप की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की ही वजह है| वह खार से चंडीगढ़ के गुरुग्राम पब्लिक स्कूल, सेक्टर 36 में हमारे घर से 13 किलोमीटर दूर अभ्यास के लिए साइकिल चला के जाता था|"

 
 

By Pooja Soni - 28 Dec, 2018

    Share Via