देखिये- जब बेटा जेक बल्लेबाज़ी करने आया तो पिता डेरेन लेहमन कमेंटरी बॉक्स में घबराये

डैरेन और जेक लेहमैन

अपने बेटे को सार्वजनिक मंच पर परफॉर्म करते हुए देखना ज्यादातर लोगों के लिए गर्व और घबराहट का अनुभव होता है|

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कोच डेरेन लेहमन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ| डैडी लेहमैन अपने बेटे जेक को बिग बैश लीग में एक खेल में मुश्किल क्षणों में बल्लेबाज़ी करते हुए देख काफी घबराए हुए थे, लेकिन बाद में जले ने अपने पिता को निराश न करते हुए गर्वित किया| क्योकि आते ही अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया|

ये घटना रविवार को एडिलेड ओवल में गत चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच के दौरान हुई| स्ट्राइकर्स को रेनेगेड्स के कप्तान टॉम कूपर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा और 20वें ओवर में 167 रन पर 4 विकेट थे और पारी के अंतिम ओवर में तब जेक लेहमैन बल्लेबाजी के लिए आए| हांलांकि बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए यह सब कुछ नया नहीं है, लेकिन डैरेन, जो उस समय कमेंट्री बॉक्स में साथी कमेंटेटर एडम गिलक्रिस्ट के साथ थे, वह उस पल में काफी  घबराये हुए थे|

जब सीनियर लेहमैन ने अपने बेटे को बल्लेबाज़ी करने के लिए आते हुए देखा तो वह पीछे की ओर मुड़कर बैठ गए ओर उन्होंने गिलक्रिस्ट से कहा कि, "मैं नहीं देख सकता|" तब पूर्व विकेटकीपर ने घबराये हुए पिता का हौसला बढ़ाने कि कोशिश करने के लिए कहा कि, "यह सिर्फ तीन गेंदें हैं, दोस्त| कम ऑन|" लेकिन इसके बाद भी वह यह देखने के लिए तैयार नहीं थे कि उसका बेटा शेष बची तीन गेंदों से कैसे निपटता  है और गिलक्रिस्ट से पूछा कि वह कहा कि वह वहां से कैसा कर रहा हैं? उनके इस दौरान की कमेंटरी का एक छोड़ा सा वीडियो यहाँ देखा सकता हैं-

 
 

By Pooja Soni - 26 Dec, 2018

    Share Via