AUS v IND 2018-19 : सैयद किरमानी ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि क्रिकेट में स्लेजिंग कोई नई चीज नहीं है

विराट कोहली | Getty

पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी का कहना हैं कि स्लेजिंग क्रिकेट में कोई नई चीज नहीं है| ये सब क्रिकेट के खेल की शुरुआत से ही चला आ रहा हैं| 

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के व्यवहार की आलोचना की थी, जिसके बाद किरमानी का ये बयान आया है| किरमानी ने कोहली का बचाव करते हुए कहा हैं कि विराट का मैदान पर आक्रामक रवैया उनकी नैसर्गिक प्रतिक्रिया है|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व विकेटकीपर ने कहा हैं कि, "नसीरुद्दीन शाह सहित अन्य दूसरे लोगों का विराट के बारे में अलग मत हो सकता हैं, क्योंकि हर किसी का देखने का अपना-अपना अलग नजिरया होता है| मैं नसीरुद्दीन शाह के कोहली के बारे में दिए गए बयान के बारे उनकी आलोचना नहीं कर रहा हूँ, लेकिन हर एक खिलाड़ी के खून में कुछ नैसर्गिक चीजें होती हैं और आप उसे बदल नहीं सकते हैं|"

किरमानी ने कहा हैं कि, "हम दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ने वाले थे, लेकिन तीसरे अंपायर की गलती की वजह से हम पीछे रह गए| हमने अपना खेल पूरी खेल भावना के साथ खेला था| इस बात पर मुझे बहुत ही गर्व है| मैदान पर स्लेजिंग हमारे समय में भी होती थी| और यह कभी भी खत्म नहीं होगी|"

 
 

By Pooja Soni - 22 Dec, 2018

    Share Via