AUS v IND 2018-19 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गंगुली के अनुसार भारतीय टीम अब भी सीरीज जीत सकती है

भारतीय टीम | Getty

भले ही पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत से चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीम बराबरी हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गंगुली का मानना है कि भारतीय टीम अब भी सीरीज जीत सकती है|

एडिलेड में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें 146 रनो से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था| जिसके बाद सीरीज का तीसरा  मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना हैं|

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक स्कूल में प्रचार कार्यक्रम के दौरान गांगुली ने कहा हैं कि, "भारत अब भी सीरीज जीत सकता है, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि वे कैसा खेलते हैं| मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी उठानी होगी| हर किसी को अच्छा प्रदिर्शान करना होगा|"

इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली और बलबाज़ चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज प्रदर्शन करने में असफल रहा है| इसके अलावा गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को और अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलने की सलाह भी दी हैं|

 
 

By Pooja Soni - 22 Dec, 2018

    Share Via