AUS v IND 2018-19 : अमिताभ बच्चन के अनुसार विराट कोहली आउट नहीं थे और की डीआरएस की आलोचना

Peter Handscomb's catch of Virat Kohli and the use of DRS came under criticism | APमौजूदा समय में क्रिकेट के तीनो प्रारूप में शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भी शानदार शतक बनाया|

कोहली को मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस की गेंद पर आउट भी करार दिया गया था| मैच में कोहली ने 123 रनो की पारी खेली, जिसके बाद कोहली को कैच आउट करार दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा होता दिख रहा है|

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे मुकाबले में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ते हुए 257 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 123 रनो की पारी खेली|

कोहली का कैच पीटर हैंड्सकॉम्ब ने लपका था, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही हैं| रिप्ले में देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है| कोहली ने कमिंस की गेंद पर एक लूज ड्राइव खेलने की कोशिश की, जिसके बाद गेंद दूसरी स्लिप में खड़े हैंड्सकॉम्ब के पास चली गई|

जिसके बाद फील्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया और इसके बाद ये मामला थर्ड अंपायर के पास भी पहुंचा| कैच का रिप्ले देखने के बाद ऐसा लग रहा था गेंद हैंड्सकॉम्ब के हाथ में जाने से पहले जमीन को छूई हैं| कोहली को आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बातें की जा रही है कि कोहली नॉट आउट थे या फिर आउट इसको लेकर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|

इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी जोर देते हुए कहा हैं कि, कोहली आउट नहीं थे और ये कैच स्पष्ट नहीं था| साथ ही उन्होंने डीआरएस की भी आलोचना की और कहा कि ये तकनीकी अप्रभावी हैं|

 
 

By Pooja Soni - 17 Dec, 2018

    Share Via