पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शर्मीन खान का निधन हो गया

शर्मीन खान

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की पूर्व मध्‍यम गति की गेंदबाज शर्मीन खान का मंगलवार को निधन हो गया| रिपोर्ट के अनुसार 46 वर्षीय शर्मीम निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थी|
 
शर्मीन पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेट टीम की भी सदस्‍य रही हैं| पूर्व गेंदबाज ने अपनी बहन शैजा खान के साथ मिलकर पाकिस्तानी महिला टीम को सितंबर, 1996 में महिला क्रिकेट काउंसिल की सदस्‍यता हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी|

इन दोनों बहनो ने श्रेवसबरी स्‍कूल से अपनी पढाई पूरी करि हैं, जबकि उन्‍होंने कॉलेज की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से पूरी की हैं| दोनों ही बहने 1993 वर्ल्‍ड कप फाइनल से बहुत प्रेरित हैं| उस समय ये खिताबी मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया था|

शर्मीम ने 1997 से 2002 तक दो टेस्‍ट और 26 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया हैं|   उन्‍होंने टेस्‍ट में 5 जबकि वनडे में 20 विकेट भी लिए हैं|  

 
 

By Pooja Soni - 14 Dec, 2018

    Share Via