https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शर्मीन खान का निधन हो गया

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शर्मीन खान का निधन हो गया

शर्मीन खान

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की पूर्व मध्‍यम गति की गेंदबाज शर्मीन खान का मंगलवार को निधन हो गया| रिपोर्ट के अनुसार 46 वर्षीय शर्मीम निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थी|
 
शर्मीन पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेट टीम की भी सदस्‍य रही हैं| पूर्व गेंदबाज ने अपनी बहन शैजा खान के साथ मिलकर पाकिस्तानी महिला टीम को सितंबर, 1996 में महिला क्रिकेट काउंसिल की सदस्‍यता हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी|

इन दोनों बहनो ने श्रेवसबरी स्‍कूल से अपनी पढाई पूरी करि हैं, जबकि उन्‍होंने कॉलेज की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से पूरी की हैं| दोनों ही बहने 1993 वर्ल्‍ड कप फाइनल से बहुत प्रेरित हैं| उस समय ये खिताबी मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया था|

शर्मीम ने 1997 से 2002 तक दो टेस्‍ट और 26 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया हैं|   उन्‍होंने टेस्‍ट में 5 जबकि वनडे में 20 विकेट भी लिए हैं|  

 
 

By Pooja Soni - 14 Dec, 2018

    Share Via