AUS v IND 2018-19: प्रशंसकों ने रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर करने का ठीकरा कप्तान विराट कोहली पर फोड़ा

रविंद्र जडेजा और विराट कोहली | Getty

भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन को पर्थ में शुरुआती प्लेइंग इलेवन में एक स्पिनर को नहीं खिलाये जाने के अपने फैसले के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैं|

दूसरे टेस्ट मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं चुना गया हैं, क्योंकि वह टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए थे| दूसरे टेस्ट से पहले बीसीसीआई द्वारा घोषित 13 सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा को चुना गया था और सामान्य धारणा यह थी कि वह अश्विन की जगह खेलेंगे| लेकिन हर कोई तब हैरान रह गया, जब उन्होंने पार्थ में हरे रंग की सतह पर उमेश यादव को देखा, क्योकि कोहली ने जडेजा के स्थान पर उनका चुनाव किया| 

जिसके बाद प्रशंसकों को उनका ये फैसला बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा, क्योंकि उन्हें लगा कि जडेजा पर्थ में तेज गर्मी में तेज़ गेंदबाज़ो को राहत दे सकते थे| प्रशंसक पूरी तरह से हैरान हैं, क्योंकि उमेश यादव को भुवनेश्वर कुमार से पहले चुना था, जिनका मानना हैं कि बुमराह आदर्श रूप से उपयुक्त थे|

यह पहली बार नहीं हैं, जब टीम इंडिया स्पिनर के बिना खेल रही हैं| इसके पहले भी टीम इंडिया वंडरर्स टेस्ट में बिना स्पिनर के ही खेली हैं| यहाँ कुछ ट्वीट दिए गए हैं, जहाँ प्रशंसकों ने अपनी नाराज़गी जताई हैं- 
 

 
 

By Pooja Soni - 14 Dec, 2018

    Share Via