मोहिंदर अमरनाथ चाहते हैं कि टीम में चयन योग्‍य होने के लिए एमएस धोनी घरेलू क्रिकेट खेलें

 महेंद्र सिंह धोनी | PTI

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय टीम में चयन सुनिश्चित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होना चाहिए|

मौजूदा समय में धोनी अपने करियर में बुरे दौर से गुजरा रहे हैं| उन्‍हें वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ T20 टीम में भी शामिल नहीं किया गया हैं| अब उन्‍हें जनवरी में ऑस्‍ट्र‍ेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना हैं| धोनी इस समय अपने खली समय का आनंद ले रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी 2018-19 टूर्नामेंट से दूरी बनाई हुई है|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान मोहिंदर ने कहा हैं कि, “हर एक खिलाड़ी दूसरे  से अलग होता है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप देश के लिए खेलना चाहते हैं, तो आपको अपने राज्‍य के लिए भी खेलना चाहिए| मुझे लगता है कि बीसीसीआई को अपनी नीतियों में थोड़ा बदलाव करने की जरुरत हैं| बहुत से वरिष्ठ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं|"

धोनी के अलावा शिखर धवन भी मौजूदा समय में टेस्‍ट टीम से बाहर चल रहे हैं| इसके बावजूद वे भी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं| अमरनाथ का मानना है कि, "बीसीसीआई को ये नियम बना देना चाहिए कि अगर कोई खिलाड़ी राष्‍ट्रीय टीम में खेलना चाहता है तो उसे अपने राज्‍य के लिए भी मैच खेलना होगा| जो भी आपने अपने करियर में हासिल किया हैं, वो अब पुरानी बात हो चुकी हैं| घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का टीम में चयन करना चाहिए|"

मौजूदा भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के बारे में अमरनाथ ने टीम इंडिया को पसंदीदा टीम करार दिया हैं|हालांकि उन्‍होंने ये भी साफ कर दिया हैं कि स्मिथ की गैर मौजूदगी में भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत को कड़ी चुनौती दे सकती हैं|

अमरनाथ ने कहा हैं कि, “ये पहली बार नहीं है जब ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अपने शीर्ष खिलाड़ियों के बिना ही मैदान में उतर रही है| इसके पहले भी केरी पैकर सीरीज के दौरान भी ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों के बिना ही दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था| ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ये नई टीम बनाने का समय है|"

पूर्व ऑलराउंडर का ये भी कहना है कि, "ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में कई अच्‍छे आलराउंडर हैं| खेल कि दृष्टि  से पहला मुकाबला काफी अच्‍छा था| चेतेश्‍वर पुजारा ने मैच में काफी अंतर पैदा किया| ये सीरीज काफी रोमांचक होने वाली हैं|" 

 
 

By Pooja Soni - 13 Dec, 2018

    Share Via