WATCH: मणिपुर के युवा रेक्स राजकुमार ने मैच की एक पारी में लिए 10 विकेट

मणिपुर के रेक्स राजकुमार सिंह ने एक पारी में १० विकेट झटके

मणिपुर के 18 वर्षीय रेक्स राजकुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेते हुए शानदार कीर्तिमान को अपने नाम दर्ज कर लिया हैं|

बाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाज़ी करते हुये एक पारी में सिर्फ 11 रन देते हुए 10 विकेट अपने नाम कर लिए| राजकुमार की गेंदबाज़ी के दम पर मणिपुर ने अरूणाचल प्रदेश को अनंतपुर स्थित रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गये एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से मात देते हुए मैच को अपने नाम कर लिया|

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में पैदा हुए राजकुमार ने अरूणाचल की दूसरी पारी में 9.5 ओवर तक गेंदबाज़ी की, जिसमें से उन्होंने छह ओवर मेडन फेके| आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार ने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 5 बल्लेबाज़ों को बोल्ड भी किया, जबकि दो बल्लेबाज़ों को एलबीडब्लू किया| इसके अलावा उन्होंने दो बल्लेबाज़ों का कैच भी लपका तथा एक बल्लेबाज़ को उनकी गेंद पर किसी अन्य फील्डर के हाथो कैच आउट करवाया| अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्हें तीन बार हैट्रिक के भी मौके मिले|

राजकुमार की गेंदबाज़ी की ही वजह से अरूणाचल की दूसरी पारी केवल 36 रनो पर ही सिमट गयी थी| मणिपुर ने मैच में अपनी पहली पारी की शुरूआत तीन विकेट पर 89 रन से आगे बढ़ाते हुये की थी, लेकिन वह भी अरूणाचल की गेंदबाजी की वजह से 122 रनो पर ही सिमट गयी थी| वही अरूणाचल ने अपनी पहली पारी में 138 रन बनाये थे|

रेक्स सिंह जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में इस साल डेब्यू किया था, इस मैच में १५ विकेट लिए |

 

 
 

By Pooja Soni - 12 Dec, 2018

    Share Via