सौराष्ट्र के दिग्गज जयदेव शाह ने किया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला

 जयदेव शाह

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने बुधवार को घोषणा की हैं कि पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन के बेटे और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के लिए तैयार हैं|

एससीए के एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरुवार को शुरू होने वाले कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल के मुकाबले के बाद 35 वर्षीय बल्लेबाज क्रिकेट संन्यास ले लेंगे| रिलीज में कहा गया है कि, "जयदेव शाह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की हैं| 6 दिसंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच उनका आखिरी मैच होगा|"

उन्‍होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के दौरान पिछले ही मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ शानदार 165 रनो की पारी खेली थी| राउंड पांच के मैच 6 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं| सौराष्‍ट्र का कर्नाटक के खिलाफ मुकाबला उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा|

जयदेव गुरुवार को अपने 108वें रणजी ट्रॉफी मैच में कप्‍तानी करेंगे| वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने 100 से ज्‍यादा रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में कप्‍तानी की है| शाह ने कुल 130 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं|सौराष्‍ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के 2012-13 और 2015-16 सीजन के दौरान दूसरे स्‍थान पर मौजूद थी|ल 2007-08 में भी विजय हजारे ट्रॉफी पर भी सौराष्‍ट्र की टीम ने कब्‍जा किया था|

 
 

By Pooja Soni - 06 Dec, 2018

    Share Via