संजय मांजरेकर के अनुसार हरमनप्रीत कौर कोच रमेश पोवार की भूमिका को बढ़ा-चढ़ाकर कर रही हैं पेश

हरमनप्रीत ने बोर्ड को पात्र लिख के पोवार के अनुबंध को बढ़ने की बात कही

2018 महिला विश्व T20 के दौरान टीम इंडिया की सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी मिताली राज का कोच रमेश पोवार के साथ हुआ विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है|

दोनों ही पक्षों ने इस मामले में खुलकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए हैं| इस मामले में अब T20 की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने भी बीसीसीआई काे लिखे अपने पत्र ने इस मामले को और भी आगे बढ़ा दिया हैं| 

रमेश का महिला टीम के कोच पद पर अनुबंध 30 नवंबर को समाप्त हो गया हैं| लेकिन हरमनप्रीत ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर ये मांग की है कि रमेश का अनुबंध बढ़ाया जाना चाहिए| जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने हरमनप्रीत के इस रुख पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं|

उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, “हरमनप्रीत को ये याद रखना चाहिए कि भारतीय महिला टीम ने विश्‍व कप के फाइनल में जगह बनाई थी| उस समय रमेश पोवार टीम के साथ नहीं थे| टीम ने फाइनल मुकाबला लगभग जीत ही लिया था| रमेश को उनके पद से हटा दिए गया है, जैसा बयान देकर वो टीम में उनकी भूमिका काे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही हैं|"

महिला विश्व T20 के दौरान संजय मांजरेकर ने कमेंट्री की थी| इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उतरी भारतीय टीम में मिताली राज को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था| जिसके बाद टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था| उस समय भी मांजरेकर ने मिताली को टीम से बाहर किए जाने की खुलकर आलोचना की थी|

 
 

By Pooja Soni - 05 Dec, 2018

    Share Via