मशरफे मोर्तजा का लक्ष्य हैं 2019 विश्व कप तक बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलना

मशरफे मोर्तजा | Getty

बांग्लादेशी क्रिकेटर मशरफे मोर्तजा, जो कि बहुत ही जल्द राजनीति में भी अपना हाथ आजमाने वाले हैं, उनके अब भी 2019 विश्व कप खेलने की इच्छा हैं|

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मोर्तजा ने कहा हैं कि, "मेरा लक्ष्य विश्व कप तक क्रिकेट खेलने का है| ये केवल आठ महीनों की ही बात है और मैं अपने फॉर्म को बरकरार करने की भी कोशिश करूँगा| मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य विश्व कप खेलना है और समय ही बताएगा कि रिव्यू की जरूरत है कि नहीं|"

मोर्तजा के नेतृत्व में बांग्लादेश टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है| उन्होंने कहा हैं कि, “पहले मेरा दिमाग विश्व कप तक खेलने के लिए पूरी तरह निश्चित था| लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मुझे लगा कि पता नही कि मैं टूर्नामेंट तक रह पाउंगा या नहीं| फिर भी मैं आगे बढ़ता ही गया, मेरी फिटनेस और प्रदर्शन ने मेरी मदद की| इसलिए अब मेरा दिमाग विश्व कप तक खेलने के लिए पूरी तरह तौयार हो गया हैं और हाँ रिव्यू का भी मौका है, लेकिन अगर मैं उस स्तर पर नहीं पहुँच पाया, तो मैं खुद ही पीछे हट जाऊँगा| अगर मैं विश्व कप खेलने के लिए लायक रहा, तो आगे बढ़ने की कोशिश करूँगा, लेकिन कुछ भी हो सकता है|"

हालाँकि 35 वर्षीय मोर्तजा को उनके करियर के आखिरी पड़ाव पर माना जा रहा हैं| हालांकि वे ऐसा नहीं मानते हैं| कप्तान मोर्तजा ने कहा हैं कि, “50 प्रतिशत लोगो का मानना हैं कि 2011 विश्व कप के बाद मेरा करियर खत्म हो गया था, लेकिन अल्लाह के शुक्र से, मैने आगे 7 साल और क्रिकेट खेला| मेरे परिवार वाले भी चिंता कर रहे थे, कि मैं आगे खेल पाउँगा कि नहीं| लेकिन अब मेरा करियर खत्म होने को आ रहा हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 05 Dec, 2018

    Share Via