एनजीटी के दिल्ली सरकार पर जुर्माना लगाने के बाद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी पर साधा अपना निशाना

दिल्ली में दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार कुछ खास कोशिशे नहीं कर रही हैं, ऐसे में सोमवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रूपए का जुर्माना ठोका था|

एनजीटी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर सीएम केजरीवाल और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि जुर्माने की रकम मेरे और आपके जैसे आम टैक्सभोक्ता के पैसे से ही भरे जायेंगे|

इस मामले पर अपनी नाराजगी जताते हुए गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, "छँटा धुआँ, निकला मफलर में लिपटा फ्रॉड| अरविंद केजरीवाल और बीजेपी, एनजीटी द्वारा लगाए गए इस जुर्माने को कौन भरेगा? जाहिर है कि मेरे जैसे सभी टैक्सभोक्ता के पैसे से ही यह जुरमाना भरा जायेगा| काश, मेरे पास यह कहने का विकल्प होता कि मेरे टैक्स का पैसा दिल्ली सीएम द्वारा की गई लापरवाही के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाए|"

सोमवार को एनजीटी ने दिल्ली सरकार की मनमानी पर विराम लगते हुए 25 करोड़ का जुर्माना लगाया| एनजीटी ने स्पष्ट कहा था कि जुर्माने की यह रकम दिल्‍ली सरकार के खजाने से नहीं बल्‍कि सरकारी अधिकारियों के वेतन से भरी जाएँगी|

 

 
 

By Pooja Soni - 04 Dec, 2018

    Share Via