AUS v IND 2018-19: पृथ्वी शॉ ने 66 रनो की शानदार पारी के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत की

पृथ्वी शॉ

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरुआत की| पृथ्वी ने प्रैक्टिस मैच में भी शानदार र्धशतक बनाया|

इसके पहले मैच के पहले दिन का खेल बारिश कि वजह से नहीं खेला जा सका था, जिसके बाद दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया| टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दौरे की शुरुआत में 66 रनो की पारी खेल डाली| पृथ्वी ने 69 गेंदों में 11 चौके लगते हुए ये बेहतरीन अर्धशतक बनाया| पृथ्वी के अलावा चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक बनाया था|

19 वर्षीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक महीने पहले ही टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और विंडीज़ के खिलाफ शानदार शतक के साथ अपनी छाप भी छोड़ी थी| दाएं हाथ के चारों ओर प्रचार की अधिकता के साथ कोच रवि शास्त्री ने भी मुंबई के बल्लेबाज को सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा का संयोजन बताया था|

विंडीज टेस्ट सीरीज़ के बाद शास्त्री ने कहा था कि, "वह क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुए हैं| वह एक दर्शक की प्रसन्नता है| यहाँ सचिन (तेंदुलकर) का एक छोटा सा हिस्सा है, जिसमें वीरू (वीरेंद्र सहवाग) का थोड़ा सा हिस्सा है और जब वह चलते है तो उसमे थोड़ी सी (ब्रायन) लारा की झलक भी होती हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 29 Nov, 2018

    Share Via