मिताली राज जैसी बड़ी खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने पर सुनील गावस्कर को हैं दुःख

सुनील गावस्कर

भारतीय महिला टीम की वनडे कप्तान मिताली राज को आईसीसी वर्ल्ड T20 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न खिलाने का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं| 

मिताली ने कहा था कि कोच रमेश पोवार ने उन्हें अपमानित किया है| जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मिताली के समर्थन में सामने आये हैं| मिताली ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि, "20 साल देश के लिए क्रिकेट खेलने के बाद इस तरह से बड़े मुकाबले में बेंच पर बिठाया जाना अपमानजनक था|"  

इंडिया टूडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा हैं कि, "मिताली राज जैसी बड़ी खिलाड़ी को इतने बड़े मुकाबले में बाहर बिठाना सही नहीं था| मिताली के साथ हुए बर्ताव से मुझे बहुत दुःख हैं| उनका तर्क पूरी तरह से सही है| मिताली ने टीम इंडिया के लिए 20 साल क्रिकेट खेला है और बहुत सारे रन भी बनाए हैं और टूर्नामेंट के दो मैच (पाकिस्तान और आयरलैंड) में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से भी सम्मानित किया गया हैं|"

उन्होंने आगे कहा कि, "एक मैच में वह चोटिल हो गई थी, लेकिन उसके बाद के मैच के लिए वह बिलकुल फिट थी| मान लीजिए कि यही स्थिति पुरुष क्रिकेट में भी होती और विराट कोहली एक मैच में चोटिल हो जाते और उसके बाद वह नॉक आउट के लिए फिट होते तो क्या आप उन्हें भी बाहर बिठाते| आपको अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को नॉक आउट मैच के लिए चुनना आवश्यक हैं| टीम को मिताली राज के अनुभव की बहुत जरूरत थी|"

मिताली को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने के बाद दिए गए कोच रमेश पोवार के जवाब से गावस्कर खुश नहीं हैं| उनका कहना हैं कि, "उनका कहना था वह उसी टीम के साथ बने रहना चाहते थे| मुझे नहीं लगता यह मिताली को बाहर बिठाने का कोई भी बहाना है|आप मिताली जैसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 29 Nov, 2018

    Share Via