पाकिस्तान में बच्चो के क्रिकेट मैच के बाद की झड़प में हुई 7 लोगों की मौत

पाकिस्तान | Getty

शनिवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में 7 लोगों की मौत हो गई|

पीटीआई की रिपोर्टे के अनुसार बच्चों के क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े के बाद 2 समूहों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 7 लोगों की मौत हुई हैं| दोनों ही समूह बच्चों के झगड़े के बाद अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे, लेकिन तभी अचानक से दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं|

पुलिस उप निरीक्षक एजाज खान ने बताया हैं कि यह घटना एबटाबाद जिले में पुलिस चौकी में हुई हैं, जहाँ दो समूह बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े के बाद एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए चौकी में आए थे|

खान ने कहा,  "एक पार्टी ने दूसरी पार्टी पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था, जिस पर दूसरी पार्टी, जो कि हथियारबंद थी, ने भी जवाबी हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया था|" इस गोलीबारी के आदान-प्रदान में दोनों तरफ से सात लोगों की मौत हुई और एक घायल हो गया| 

उन्होंने आगे बताया कि, "तीन व्यक्ति एक पार्टी के थे और चार दूसरी पार्टी के थे, जिनकी क्रमशः मौत हो गई| "

 
 

By Pooja Soni - 24 Nov, 2018

    Share Via