Womens World T20 2018 : टीम इंडिया की हार के बाद ट्विटर यूज़र्स ने की कोच रमेश पॉवर की आलोचना

रमेश पॉवर

महिला क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल मैच में सीनियर बल्लेबाज मिताली राज को ना खिलाने का फैसला फैंस को खास रास नहीं आया|

जब भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन घोषणा की, तो फैंस को मिताली को टीम से बाहर रखने के फैसले पर काफी हैरानी हुई| टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाता हैं तो और बात कुछ और ही होगी, लेकिन भारत के मैच हारने के बाद मैनेजमेंट को इस फैसले के लिए फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा हैं| सिर्फ इतना ही नहीं टीम की हार के लिए भी टीम प्रबंधन को ही दोषी ठहराया जा रहा हैं|

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में केवल 112 रनों का स्कोर बनाया था| 113 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड टीम ने केवल 2 विकेट गवाते हुए 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था| मिताली की अनुपस्तिथि में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कोई दम नज़र नहीं आया| सबसे ज्यादा 34 रन स्मृति मंधाना ने बनाए, वहीं सात खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाए|

साथ ही क्रिकेट समीक्षकों और पूर्व दिग्गजों ने भी यही कहा कि सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में मिताली जैसी बड़ी खिलाड़ी का अनुभव बहुत ही ज्यादा मायने रखता है| मैच हारने के बाद विशेष रूप से कोच रमेश पॉवर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें से कुछ ने उन्हें राष्ट्रीय पक्ष के कोच बनाने के फैसले पर भी सवाल उठाये हैं|

 

 

 

 

 

 

 
 

By Pooja Soni - 23 Nov, 2018

    Share Via