https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
AUS v IND 2018-19 : डेव व्हाटमोर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आंका जा सकता हैं

AUS v IND 2018-19 : डेव व्हाटमोर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आंका जा सकता हैं

डेव व्हाटमोर| Getty

1996 विश्वकप जीतने वाले श्रीलंका के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर ने कहा हैं कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्तिथि में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका होगा|

वाटमोर यहां केरल के कोच के रूप में बंगाल के खिलाफ रणजी मैच के लिए आये हैं| पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ईडन गार्डन्स में बंगाल को 9 विकेट से हराने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा हैं कि, "भारत के पास बहुत अच्छा मौका हैं, विशेष रूप से स्मिथ और वार्नर कि अनुपस्तिथि में|"

"मैं इस विषय पर पढ़ने वाले एक या दो लेखों से सहमत हूँ, जिन्होंने कहा हैं कि भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया में विजयी हो सकता है|" 64 वर्षीय ने कहा कि भारत का तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बहुत ही अच्छी लय में थे|

व्हाटमोर ने कहा कि, "वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छी लय में हैं| वह एक अच्छा गेंदबाज है| वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेगा|" 

उन्होंने कहा कि, "देखो, मैं नहीं कहूंगा (मुख्य कोच) रवि शास्त्री या (कप्तान) कोहली कैसे नौकरी कर रहे हैं| लेकिन शायद, वे इस बार बेहतर तैयारी में होंगे| पिछले दो विदेशी पर्यटनों का अनुभव निश्चित रूप से उनकी मदद करेगा| उन्हें अच्छा लगेगा|"

व्हाटमोर ने जोर देते हुए ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई को कम नहीं आंका जा सकता है| उन्होंने कहा कि, "आप ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं समझ सकते हैं, खासकर कि तब जब उनके सभी तेज गेंदबाज फिट और स्वस्थ हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 23 Nov, 2018

    Share Via