https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
हार को भुलाकर सीरीज को बराबर करने कंगारुओं से भिड़ेगी टीम इंडिया

हार को भुलाकर सीरीज को बराबर करने कंगारुओं से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | ट्विटर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 रनो से हार का सामना करना पड़ा था। अब अगला टी-20 आज मेलबर्न में खेल जाएगा। मेजबान टीम को जहां इस सीरीज से पहले काफी कमजोर आंका जा रहा था, लेकिन उसने अपने बेहतर प्रदर्शन से मेहमान टीम को चौंका दिया है।

भारतीय टीम दूसरे टी-20 मुक़ाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी वही मेजबान टीम मेलबर्न में जीत दर्ज कर लगभग 9 महीने बाद टी-20 सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के लिए उत्साहित होगी।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू हुआ, जिसका पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया ने चार रनों से अपने नाम किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही लेकिन बीच के ओवरों में क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की मदद से टीम ने बारिश से बाधित इस मैच में एक सम्मान जनक स्कोर (158/4) भारतीय टीम के सामने खड़ा किया।

डकवर्थ लूईस नियम के तहत भारतीय टीम को 17 ओवर के इस मैच में 174 रनों का लक्ष्य मिला।

भारतीय टीम की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही और टीम ने रोहित शर्मा का विकेट जल्द ही खो दिया। एक छोर पर शिखर धवन टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से खिलाड़ियों की आवाजाही लगी रही। शिखर धवन के आउट होते ही टीम पर दबाव बढ़ गया और इस दबाव को कम करने के लिए रिषभ पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, लेकिन फिर भी मेहमान टीम 17 ओवर में लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गयी।

पहले टी-20 मैच के बाद दोनों ही टीमों के सामने कई नकारात्मक तो कई सकारात्मक पहलू सामने आए है। इस करीबी मुक़ाबले से दोनों ही टीमों को कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की अगर बात करे तो उसके तीन अहम हरफनमौला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया वही भारतीय गेंदबाज़ी की अगर बात करे तो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने मेहमान टीम को बांध कर रखा।

जहां तक भारतीय बल्लेबाज़ी की बात है तो मेलबर्न में भारतीय टीम को इस पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। शिखर धवन के अलावा भारतीय टीम का एक भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर क्रीज़ पर नही टिक पाया।

दूसरे टी-20 की अगर बात करे तो भारतीय टीम के आत्मविश्वास पर इस हार से कुछ ज्यादा फ़र्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम ने 17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया से अधिक रन बनाये थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम का मनोबल इस जीत से काफी बढ़ा होगा और मेजबान टीम चाहेगी की मेलबर्न में भी इस तरह का प्रयास कर सीरीज अपने नाम की जाए।

भारतीय टीम की अगर बात करे तो दूसरे मुकाबले को लेकर टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है| कृणाल पांड्या को जहा एक मौका मिल सकता है वही खलील अहमद की जगह युज़ूवेंद्र चहल को टीम में जगह मिल सकती है| वही ऑस्ट्रेलिया टीम अपने दल में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी|

मेलबर्न की पिच की अगर बात करे तो पिच में हल्का स्पिन और उछाल मिलने की संभावना है| मौसम विभाग के मुताबिक मेलबर्न में बादल छाए रहने के साथ हलकी बूंदा-बूंदी हो सकती है| मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 1.30 से सोनी सिक्स चैनल पर होगा|

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (संभावित): एरोन फिंच (कप्तान),  डी 'आर्सी शॉर्ट,  क्रिस लिन,  ग्लेन मैक्सवेल,  मार्कस स्टोइनिस,  बेन मैकडर्मॉट,  एलेक्स केरी (विकेटकीपर),  एंड्रयू टाई,  एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेंडोरफ, बिली स्टेनलेक|

भारत (संभावित): रोहित शर्मा,  शिखर धवन,  विराट कोहली (कप्तान),  केएल राहुल,  ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  दिनेश कार्तिक,  क्रुनल पांड्य,  भुवनेश्वर कुमार,  कुलदीप यादव,  जसप्रित बुमरा, खलील अहमद / युजेंद्र चहल |

 

 

 

  

 
 

By Akshit vedyan - 23 Nov, 2018

    Share Via