वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड की शानदार जीत के बाद टेस्ट मैच के प्रारूप को कहा 'बेस्ट'

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम | Getty

एजाज पटेल की गेंदबाजी को बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पूरी बाजी को पलटते हुए पहले टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को चार रन से मात दी|

इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से बढत हासिल कर ली हैं| पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिए 139 रन की जरूरत थी, लेकिन पूरी टीम 171 रनो पर ही आल-आउट हो गई थी| इस शानदार खेल के वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के प्रयासों से प्रभावित थे और टेस्ट क्रिकेट के आकार के तरीके से भी रोमांचित थे|

अपना पहला मैच खेल रहे पटेल ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 23.4 ओवर में 59 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किये थे| पहली पारी में भी पटेल ने दो विकेट लिए थे| अबूधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 249 रनो पर ऑल आउट हो गई थी| 

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 176 रनो का लक्ष्य मिला था, जिसके चलते टीम 171 रन ही बना सकी| पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में अजहर अली ही एकमात्र संघर्ष करते नजर आए| अली ने 65 रन की पारी खेली, इसके बावजूद टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा|

इस बीच, सहवाग भी अबू धाबी में कीवियो द्वारा प्रदर्शित लड़ाई की भावना से खुश थे और महसूस किया कि वे योग्य विजेता थे| इसके अलावा, उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की हैं कि खेल का सबसे लंबा प्रारूप सभी में सबसे अच्छा प्रारूप है|

 
 

By Pooja Soni - 20 Nov, 2018

    Share Via