IPL 2019: केदार जाधव चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किये जाने के बाद हैं बहुत उत्साहित

केदार जाधव ने २०१८ संस्करण में चेन्नई के लिए मात्र एक पारी खेली  | AFP

चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले महीने आईपीएल नीलामियों से पहले डायनमिक खिलाड़ी को रिटेन रखने के बाद भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव काफी उत्साहित हैं|

हरभजन सिंह की ही तरह, केदार जाधव ने भी उन्हें फ्रैंचाइजी द्वारा रिटेन करने के लिए ट्विटर के माध्यम से फ्रैंचाइज़ी का शुक्रिया अदा किया हैं| और साथ ही कहा कि वह पीले रंग की जसरी पहनने के लिए उत्साहित हैं| केदार जाधव पिछले सीजन में पहले मैच में ही हैमस्ट्रिंग की चोट से चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था| जिसके बाद उनके स्थान पर डेविड विली को टीम में लाया गया था| 

आईपीएल में सीएसके के लिए अनुपस्थित होने के बाद जाधव अवयवस्थित से हो गए थे, क्योंकि चोटों ने उनकी प्रगति को काफी प्रभावित किया हैं| निचले-मध्य क्रम के बल्लेबाज ने आईपीएल में कुल 65 मैच खेले हैं और 24.13 के औसत और 134 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 917 रन बनाये हैं| टूर्नामनेट में उन्होंने तीन अर्धशतक भी बनाये हैं|

 
 

By Pooja Soni - 17 Nov, 2018

    Share Via