अरमान जाफर ने मुंबई के लिए सीके नायडू टूर्नामेंट में बनाया नाबाद तिहरा शतक

अरमान जाफर

घरेलू क्रिकेट के दिग्‍गज और पूर्व भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर के भतीजा अरमान जाफर नाबाद तिहरा शतक बनाते हुए एक बार फिर से सुर्खियों में हैं|

20 वर्षीय अरमान ने सीके नायडू 2018-19 ट्रॉफी चार दिवसीय टूर्नामेंट के अंडर-23 वर्ग में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सौराष्‍ट्र के खिलाफ 367 गेंदों में नाबाद 300 रन बनाए| अपनी शानदार पारी के दौरान उन्‍होंने 26 चौके और 10 छक्‍के भी लगाए|

वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने अरमान की शानदार पारी की बदौलत अपनी पारी 5 विकेट पर 610 रनो के विशाल स्कोर पर घोषित की| जिसके जवाब में सौराष्‍ट्र की टीम 175 रनो पर ही ऑलआउट हो गई|

अरमान ने मुंबई की तरफ से अब तक 3 प्रथम श्रेणी मैच रणजी में भी खेले हैं| जिसके बाद वे इस मैच में चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे, जब उनकी टीम के लगातार दो विकेट गिर गए थे और टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था| मुंबई ने छठे ओवर में 12 रनो पर ही अपने दो विकेट गवा दिए थे|  

मुंबई की टीम इस समय एलीट ग्रुप ए और बी प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर मौजूद हैं| अरमान साल 2016 जूनियर वर्ल्‍ड कप में अंडर-19 भारतीय टीम का भी हिस्‍सा थे|

 
 

By Pooja Soni - 16 Nov, 2018

    Share Via