https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
अब इस मामले को लेकर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को भेजा समन

अब इस मामले को लेकर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को भेजा समन

मोहम्मद शमी |  Reuters

बुधवार को कोलकाता की एक अदालत ने टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को 15 जनवरी तक कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया हैं|

शमी को उनकी पत्नी द्वारा दायर किए गए चेक बाउंस मामले में अदालत ने उन्हें यह आदेश भेजा हैं|अगर शमी अदालत के आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ वारंट भी जारी होने की संभावना भी हैं|

शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके ऊपर ‘द नेगोशिएबल इस्ट्रूमेंट एक्ट’ के तहत केस दर्ज कराया था|जिसके चलते उन्होंने आरोप लगाया था कि शमी ने उन्हें मासिक खर्च के लिए दिए गए चेक का भुगतान रोक दिया था| जहां ने शमी पर विवाहेतर संबंध रखने, घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे|

शमी के वकील एसके सलीम रहमान ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया हैं कि, “शमी को कोलकाता की मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है| अदालत ने कहा है कि शमी को या तो खुद पेश होना होगा या फिर उनके वकील भी शमी की तरफ से पेश हो सकते हैं| जिसके चलते शमी ने अपनी तरफ से वकील को भेजने का फैसला किया हैं|"

रहमान के अनुसार शमी को पत्नी का खर्च नहीं उठा पाने के केस में भी समन जारी किया गया है| शमी और उनकी पत्नी विवाद के बाद से अलग-अलग रह रहे हैं, जिसके चलते शमी को अपनी पत्नी को खर्चे के लिए एक तय राशि देनी होती है|

 
 

By Pooja Soni - 15 Nov, 2018

    Share Via