Women's World T20: आखिर क्यों भारत को पाकिस्तान खिलाफ बिना गेंद खेले ही मिले 10 रन ?

हरमनप्रीत कौर और जावरिया खान | Getty

वेस्टइंडीज में खेली जा रही आईसीसी महिला वर्ल्ड T20 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है| 

रविवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देते हुए मैच को जीत लिया| यहाँ तक कि इस मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गलती की वजह से टीम इंडिया को 10 रन फ्री में मिले|

टीम इंडिया ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए अनुभवी मिताली राज की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी| पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे| जिसके जवाब में भारत ने मिताली राज के 56 रनो की शानदार पारी की बदौलत जीत का लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था|

बल्लेबाजी करने के दौरान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की गलती की वजह से अंपायर ने भारत को 10 रन फ्री में दे दिए| दरअसल विकेट को नुकसान पहुंचाने के कारण दो बार पाकिस्तान पर पांच रन की पेनल्टी लगाई गई और इस तरह से टीम इंडिया को पारी की शुरुआत में ही 10 रन मिल गए थे|

इस नुकसान के बाद बात करते हुए, पाकिस्तानी कप्तान जावरिया खान ने कहा कि उनकी टीम को तीन बार चेतावनी दी गई थी| इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार खान ने कहा हैं कि, "मैंने अंपायरों के साथ बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने तीन बार खिलाड़ी को चेतावनी दी और तीन बार चेतावनी के बाद, उन्होंने उन्हें दंड दिया| यह हमारे लिए गैर-व्यावसायिकता है कि चेतावनी मिलने  के बाद भी, हम अभी भी खतरे के क्षेत्र में थे| यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ हमें गौर करने की जरुरत हैं,  क्योंकि यह पहली बार नहीं हुआ है, ऐसा ही श्रीलंका श्रृंखला में भी अतीत में ही हो चुका हैं| हमें गंभीरता से इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि ये वो चीजें हैं, जिसका आपको खेल में भुगतान करना पड़ता हैं|"  

मैच ऑफ द मैच मिताली राज ने कहा हैं कि भारत को भी इसी गलती के लिए  चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसे नहीं दोहराने के लिए सावधान थे| राज ने कहा कि, "बल्लेबाजी करने से पहले हमें बताया गया था कि 10 रन (जोड़े जाएंगे)| पाकिस्तान के बल्लेबाजों को चेतावनी दी गई थी और हम भी वहाँ थे, लेकिन हम उस दंड तक नहीं पहुंचे|"  

 
 

By Pooja Soni - 12 Nov, 2018

    Share Via