लालचंद राजपूत के अनुसार बांग्लादेश को उनकी सरजमीं पर हराना हमारे लिए बहुत बड़ी जीत हैं

 लालचंद राजपूत | getty

जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत  ने कहा कि टेस्ट मैच में पांच साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को मिली जीत उनके लिए बहुत ही अहम हैं|

स्पोर्ट स्टार की रिपोर्ट के अनुसार राजपूत ने बांग्लादेश से कहा हैं कि, "यह काफी अहम जीत है, क्योंकि बड़ी टेस्ट टीमों को भी बांग्लादेश में संघर्ष करना पड़ता है| इसलिए बांग्लादेश को उनकी ही सरजमीं पर हराना हमारे लिए बहुत बड़ी जीत हैं|"

56 वर्षीय पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा हैं कि, "मैं बहुत खुश हूँ| मेरे लिए यह दीवाली के उपहार से कम नहीं हैं, जो टीम कि ने दिया| मुझे टीम को फिर से गठित करना पड़ा| शुरूआत में कुछ मैचों में मिली हार के बाद टेस्ट मैच में मिली जीत जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड और वहां के लोगों के लिए शानदार बात हैं|"

राजपूत ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा हैं कि, "जब आप बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं, तो स्पिन विभाग पर ध्यान देना होगा| हमारे पास हरारे में एक शिविर था, जहाँ बल्लेबाजों के पास स्पिनिंग विकेट के बारे में एक विचार था| बल्लेबाजों ने सीखा हैं कि कैसे बचाव और कदम उठाना और कैसे स्वीप करना है| लड़कों ने योजनाओं को अच्छी तरह से निष्पादित किया हैं| यह उनके चरित्र और स्वभाव का प्रदर्शन करता हैं|"

"यह पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है| बल्लेबाजी इकाई में सभी ने योगदान दिया हैं| हमने सपाट पिच पर अच्छी गेंदबाजी की और स्पिनरों ने विकेट लिए| दूसरी पारी में सबकुछ स्पिनरों के प्रदर्शन पर निर्भर था|"

 
 

By Pooja Soni - 08 Nov, 2018

    Share Via