जेफ थॉमसन ने विराट कोहली का विकेट कैसे लिया जाए के बारे में बताया

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में लगातार शतक पर शतक बना रहे हैं|

मौजूदा सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने वाले विराट ये कारनामा करने वाले  पहले भारतीय भी बने हैं| इस दौरान उन्होंने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाते हुए सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया हैं|

इसके आलावा इस साल वनडे और टेस्ट दोनों में ही कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं| इस कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में चार शतक बनाए हैं, जबकि वनडे में 6 शतक बना चुके हैं| इंग्लैंड में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी उस सीरीज में भी कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था| वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना हैं,  जहाँ पहुँचने से पहले ही कोहली पर निशाना साधा जा रहा है|

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेफ थॉमसन ने ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर में एकामरा स्पोर्ट्स लिटरेसी फेस्टिवल के दौरान कहा हैं कि, ”जब तक मैं उनको गेंदबाजी नहीं करूंगा, मैं इस बात को नहीं जान पाऊंगा| वह (कोहली) वाकई में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन शीर्ष बल्लेबाजों को रोकने का तरीका भी होता है|"

ऑस्ट्रेलिया के लिए 51 टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने वाले थॉमसन ने कप्तान कोहली का विकेट कैसे लिया जाए, के बारे में बात करते हुए बताया हैं कि, "मैं ये नहीं कह रहा हैं कि आप उनके उपर नियंत्रण कर सकते हैं लेकिन एक दो ओवर रन बनाने मत दीजिए, हो सकता है वह कोई गलती कर दे|"

भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा करने में सफल होगी कि नहीं इस पर उन्होंने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम भी कोहली की तरह ही हमारे गेंदबाजों का सामना कर पायेगी|"

 
 

By Pooja Soni - 03 Nov, 2018

    Share Via