दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सिद्धेश लाड ने मास्क पहन की बल्लेबाज़ी

सिद्धेश लाड | Indian Express

दिल्ली में खिलाड़ियों के लिए, विपक्ष से परे भी चुनौतियां मौजूद हैं| हवा की ख़राब स्थिति में भारतीय सुपर लीग (आईएसएल) में खिलाड़ियों को देखा गया है और रणजी ट्रॉफी पहले से ही इस स्थिति की चपेट में आ गया हैं|

जिसका एक ही समाधान हैं मास्क| मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने रणजी ट्रॉफी सीज़न के शुरुआती दिन मास्क पहनते हुए बल्लेबाजी की| पिछले साल श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान राजधानी में वायु गुणवत्ता गंभीर जांच में आ गई थी, जिसके चलते मैदान पर खिलाड़ियों की संख्या में गिरावट आई थी| इस साल भी ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिल रहा हैं| 
 
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को, मुंबई के कोच विनायक सामंत ने कहा हैं कि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को रेलवे के खिलाफ प्रतियोगिता के लिए दिल्ली में उतरते हुए उल्टी होने लगी थी| सामंत ने कहा कि, "तुषार अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं| दिल्ली में आने के बाद से उन्होंने सिरदर्द, बुखार और उल्टी होने की शिकायत की है| लेकिन वह कल का खेल खेलेंगे|"

पिछले साल बीसीसीआई ने दो रणजी ट्रॉफी मैचों को रद्द करने के बाद दिल्ली में खेल कैलेंडर को बाधित कर दिया था, जो 'अस्वस्थ' खेल रहे थे| कुछ दिनों बाद, फीफा ने खराब हवा की गुणवत्ता के कारण अंडर -17 विश्वकप के नॉकआउट दौर मैचों के लिए दिल्ली के वेन्यू का अलग कर दिया था|   

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत में मुंबई ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | लाड नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आये, तब टीम का स्कोर 63/2 था|

 
 

By Pooja Soni - 01 Nov, 2018

    Share Via