सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के 10 हजारी बनने के रिकॉर्ड में हो सकती थी ये समानता

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली | AP

साल 2001 में, सचिन तेंदुलकर ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 139 रनों की पारी खेली थी और एकदिवसीय अन्तर्राष्टीय में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे|

जिसके 17 साल बाद, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार नाबाद 157 रन बनाते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया हैं| सचिन ने 259 परियो में और उपलब्धि हासिल की थी और कोहली ने केवल 205 परियो में ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया हैं|  

हालांकि, अगर गहराई से देखा जाए तो दोनों परियो में एक समानता हो सकती थी| भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच मूल रूप से इंदौर में आयोजित होने वाला था, लेकिन बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के बीच कम्प्लीमेंटरी  टिकटों के वितरण पर झगड़ा होने के कारण स्थिरता विशाखापत्तनम में स्थानांतरित हो गई थी|

अगर मामला हल हो गया होता तो सचिन के साथ ही कोहली भी इंदौर में यह रिकॉर्ड हासिल करते, जो कि एक उल्लेखनीय और कई तरीकों से एक उपयुक्त समानता होती| साल 2001 में, सचिन के 139 रनो की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 299 रन बनाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ही ढेर कर दिया था और मैच को 118 रन से जीत लिया था|

विशाखापत्तनम में, भारत ने 321 रन बनाए, लेकिन शिमोन हेटमीर और शाई होप की मदद से विंडीज ने मैच को टाई करा दिया| 
 

 
 

By Pooja Soni - 30 Oct, 2018

    Share Via