IND v WI 2018 : मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें अपने कीर्तिमान पर गर्व है

विराट कोहली | AP

विशाखापत्‍तनम में खेला गया सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला टाई रहा| इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 129 गेंद पर नाबाद 157 रनो की शानदार पारी खेलकर टीम के स्‍कोर को 321/6 पर पहुंचाया| जिसके जवाब में वेस्‍टइंडीज के शाई होप 123(134) और शिमरोन हेटमेयर 94(134) ने बड़ी पारी खेलते हुए मैच को टाई करा दिया|

मैन ऑफ द मैच बने कोहली ने बुधवार को खेले इस मुकाबले में वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं| जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाजी करने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की तुलना भी कर ली हैं| मैच के बाद कोहली ने कहा हैं कि उन्हें अपने कीर्तिमान पर गर्व है और उन्होंने शानदर प्रदर्शन करने के लिए मेहमान टीम को भी श्रेय दिया|

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने कहा हैं कि, "व्यक्तिगत रूप से, मुझे मेरी पारी और अपने कीर्तिमान पर बहुत गर्व है| ये मुकाबला बहुत ही शानदार था| वेस्‍टइंडीज की टीम को मैच टाई कराने का श्रेय देना चाहिए| उन्‍होंने अच्‍छा क्रिकेट खेला हैं| दूसरी पारी के दौरान तीन विकेट गिर जाने  के बाद वो फंस गए थे| होप और हेेटमेयर ने अच्‍छी साझेदारी की थी| जिस तरह से दोनों ही टीमों ने खेल को खेला हैं, उसे देखते हुए इस मैच का सही नतीजा आया है|"

29 वर्षीय बल्लेबाज ने कुलदीप यादव और युजेंद्र चहल को भारत में वापस मैच में लाने के लिए श्रेय दिया| कोहली ने आगे कहा कि, "जब रन रेट 6 से कम हो गया, तो मैंने सोचा कि वे अब अच्छी तरह से मैच को खत्म करने के लिए मजबूत स्थिति में आना होगा, लेकिन फिर कुलदीप ने हमें खेल में वापस लाया| चहल ने शानदार बल्लेबाजी की और शमी, उमेश ने खूबसूरती से वापसी की|"

कोहली ने कहा कि, "और खेल आखिर के 7 ओवरों में अच्छी तरह से खेला गया, खासतौर कि पिछले 5-6 ओवरों में| अंत में, हमें खेल का अच्छा परिणाम मिला| हमें सभी को इस खेल का आनंद लेने की जरूरत है|"

 
 

By Pooja Soni - 25 Oct, 2018

    Share Via