IND v WI 2018 : सुनील गावस्कर के अनुसार वैज़ाग की पिच पे कुलदीप यादव का खेलना ज़रूरी

कुलदीप यादव | Getty

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को वाइजैक में दूसरा वनडे मैच खेलना हैं|विशाखापत्तनम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार है|

ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया केबाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए| गुवाहाटी में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों  की जमकर पिटाई की थी| स्पिनर युजवेंद्र चहल को छोड़कर हर एक गेंदबाज ने 6.40 या उससे ज्यादा की औसत से रन लुटाए थे|

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना हैं कि वाइजैक की स्पिन के अनुकूल पिच टीम इंडिया को कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतारने को मज़बूर कर सकती है|

गावस्कर ने कहा कि, ”विज़ाग की पिच ऐसी है जो स्पिनर्स के लिए बहुत मददगार है, इसलिए गुवाहाटी में जिस तरह से गेंदबाजों की पिटाई हुई हैं, वो नहीं होगी| लेकिन यह हमेशा ही सीखने के लिए एक अच्छा अनुभव होता है| क्या टीम इंडिया को कुलदीप को टीम में शामिल करना चाहिए ??"

"गुवाहाटी में पहले वनडे में शतक बनाने वाली शिमरोन हेटमेयर को टेस्ट सीरीज के दौरान कुलदीप ने तीन बार आउट किया था| इसलिए किसे टीम से बाहर रखना है ये टीम प्रबंधन के लिए सिरदर्द होने वाला है| हालाँकि किसे किसको टीम में चुनना है इसके मुकाबले यह सवाल काफी आसान है|"
 
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि,"वेस्टइंडीज की टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी कुछ सीखना चाहिए| खासकर कि कप्तान विराट से जिनका पहला हवाई शॉट शतक पूरा करने के बाद ही देखने को मिला था| दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पारी का पूर्णता से पीछा किया|"

इस वनडे मैच के लिए गावस्कर की एकमात्र चिंता भारत की फील्डिंग है| उन्होंने कहा कि, "फील्डिंग कई बार अच्छी नहीं थी| इस समूह ने विशेष रूप से ग्राउंड फील्डिंग विभाग में उच्च मानक निर्धारित किया है, लेकिन वो गुवाहाटी में काफी नहीं था|"

 
 

By Pooja Soni - 24 Oct, 2018

    Share Via