पाकिस्तान की गेंदबाज़ सना मीर आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँची

सना मीर | Getty

आईसीसी कि हाल की महिला वनडे रैंकिंग में पाकिस्तानी महिला टीम की सना मीर विश्व क्रिकेट की नंबर वन गेंदबाज बानी हैं| सना आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर हैं|

सना 663 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट (660) को पछाड़ते हुए नंबर वन वनडे गेंदबाज बन गई हैं| वही तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की मेरिजान कैप्प (643) मौजूद हैं| अभी तक नंबर वन पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन (636) नीचे आते हुए नंबर चार पर आ गई हैं| पांचवें नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (609) हैं|

मलेशिया में चल रही महिला चैंपियनशिप में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा| हालांकि मीर के लिए ये दौरा काफी अच्छा रहा| तीन वनडे मैचों में उनके 3/26, 1/37, 3/53 के शानदार आंकड़े देखने को मिले| इसके साथ ही सना ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हासिल की|

पाकिस्तान टीम अभी भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर बनी हुई है| वहीं ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं|

 
 

By Pooja Soni - 24 Oct, 2018

    Share Via