भारतीय महिला क्रिकेटर्स को T20 विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की हैं उम्मीद

भारतीय महिला क्रिकेटर्स | AP

पिछले कुछ दिनों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है| 

आईसीसी विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया से अगले महीने होने वाले T20 विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है| टीम के सभी खिलाड़ी बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और आने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले काफी आत्मविश्वास से भी भरे हुए हैं|

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 9 से 24 नवंबर के बीच खेले जाने वाले T20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद भी जताई गई हैं| विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम के खिलाड़ी को सेमीफाइनल में जगह बनाने की भी पूरी उम्मीद है|

इसके पहले साल 2016 का T20 विश्व कप भारत में ही खेला गया था| जहाँ भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने से चूक गई थी| ग्रुप स्टेज में खेले गए चार मैचों में से टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल हुई थी और वह पहले दौर से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी|

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, युवा जेमिमा रोड्रिगेज और स्पिनर एकता बिष्ट को उम्मीद है कि कोच रमेश पोवार के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन ही करेगी| मंगलवार को आज तक के कार्यक्रम में एकता ने कहा हैं कि, "मुझे लगता है कि हम आसानी से सेमीफाइनल में पहुँच जाएँगे| देखते हैं कि क्या होता है|"

मुंबई स्थित युवा रोड्रिगेज ने कहा कि, "टीम अच्छी लग रही है और हम सेमीफाइनल (टूर्नामेंट के) तक पहुंचेंगे, और उसके बाद देखते हैं क्या होता हैं|"

वही मंधाना ने कहा कि, "हम एक बार में सिर्फ एक मैच पर ही ध्यान देंगे| पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है और हम उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे| लेकिन विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे|"

10 टीमों के इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है| टूर्नामेंट का आगाज गयाना में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच के साथ होगा|  

नए कोच की प्रशंसा करते हुए मंधाना ने कहा कि, "वास्तव में यह एक मानसिक स्विच नहीं था (श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में)| तकनीकी रूप से भारत की बल्लेबाज़ी सर्वश्रेष्ठ में से एक है, लेकिन वे मानसिक रूप से समायोजित नहीं कर पाए| मुझे लगता है कि रमेश सर का इसमें सबसे बड़ा हाथ है| उन्होंने हमें T20 श्रृंखला (श्रीलंका के खिलाफ) में हमला करने निर्देश दिए|"

 
 

By Pooja Soni - 24 Oct, 2018

    Share Via