वीरेंद्र सहवाग को T10 लीग में जहीर खान की 'जादुई स्विंग' देखने की हैं उम्मीद

वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान | Getty

भले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान ने अपने समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पकड़ बनाये रखी थी, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में T10 लीग उन्हें उन खेलों से सक्रिय रूप से जुड़े रहने का अवसर दे रही है, जो उन्हें बेहद पसंद हैं| 

T10 लीग का दूसरा सीजन 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा हैं और इसी साल 2 दिसंबर को इसकी समाप्ति भी हो जाएगी| T10 लीग का पहला सीजन दिसंबर 2017 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था| 10 ओवरों के इस एकलौते टूर्नामेंट को अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है| पिछले साल 2017 में पंजाबी लेजेंड्स और केरल किंग्स के बीच खेला गया था, जहाँ केरल किंग्स विजयी हुई थी|

पिछले सीजन में मराठा अरब टीम का नेतृत्व करने वाले सहवाग इस बार टीम के लिए नहीं खेलेंगे| इसकी बजाय वह बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम के साथ होंगे| सहवाग हालांकि एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं होंगे, जो इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे| अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ियों में, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी टूर्नामेंट का हिस्सा होने जा रहे हैं|

और सहवाग ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा हैं कि वह इस समय टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले अपने पूर्व टीम के साथी के बारे में बहुत उत्साहित है| जहीर खान के अलावा, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जैसे अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी T10 लीग के दूसरे संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है|

 
 

By Pooja Soni - 23 Oct, 2018

    Share Via