PAK v AUS 2018 : आकाश चोपड़ा और माइकल वॉन ने अज़हर अली के विचित्र रन-आउट पर कही ये बात

अज़हर अली रन-आउट | Twitter

आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में एक अजीबो-गरीब रन-आउट देखने को मिला|

पहला टेस्‍ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दूसरे मैच में मेजबान टीम मेहमान टीम पर काफी हावी नज़र आई|मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम ने 400 से अधिक राण बना लिए हैं| इस दौरान अजहर अली के विकेट ने सबको हैरान कर दिया| मैच में कुछ ऐसा हुआ कि अजहर ने खुद का विकेट ऑस्ट्रेलिया टीम को उपहार में दे डाला| तीसरे दिन लंच तक पाकिस्‍तान का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 323 था| जबकि उसकी बढ़त 369 रन की हो चुकी है|

अजहर रन आउट हुए, लेकिन उनका रन-आउट बहुत ही विचित्र अंदाज़ में हुआ| दरअसल 53वें ओवर में पीटर सिडल की तीसरी गेंद पर अजहर ने बाउंड्री की ओर शॉट लगाया, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंद को देखे बिना ही उस शॉट को चौका समझकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े असद शफीक के साथ बात करने के लिए पिच के बीच में आकर खड़े हो गए|

इस दौरान दोनों बल्लेबाज बातों में इतने व्यस्त हो गए कि वहीं गेंद थर्ड मैन की ओर बाउंड्री से कुछ दूर  पहले ही रूक गई थी| जिसके बाद मिचेल स्टार्क ने उनकी इस गलती का फायदा उठाते हुए टिम पेन की ओर गेंद को फेका और पेन ने भी बिना देरी किए गिल्लियां उड़ाते हुए अज़हर को रन-आउट कर दिया| इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम विकेट मिलने का जश्‍न मानाने लगी| हालांकि इसे देखकर अजहर को भी विश्वास नहीं हुआ, कि आखिर हुआ क्या| आखिरकार अजहर 64 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए| 

इसी तरह की एक घटना साल 2011 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई थी| यह दूसरे सत्र की आखिरी गेंद थी और इयान बेल ने सोचा कि गेंद सीमा पर चली गई है और ड्रेसिंग रूम की ओर घूमना शुरू कर दिया| लेकिन हकीकत में, फील्डर ने सीमा के पार गेंद पहुंचने के पहले ही उसे रोक लिया और फिर एमएस धोनी ने भी उनकी गिल्लियां उड़ा डाली| 

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस घटना को याद करते हुए इसकी तुलना अज़हर अली के रन-आउट से की| इस बीच, माइकल वॉन ने भी इस घटना पर गहरी नजर राखी हुई थी  और बल्लेबाज का मज़ाक उड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ा|

 
 

By Pooja Soni - 18 Oct, 2018

    Share Via